Railway News : भारतीय रेलवे ट्रेन में अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्पेशल ट्रेन चलाती है जिससे बाकी ट्रेनों पर से दवाब को कम किया जा सके वहीँ हाल ही में गया जंक्शन से आनंद विहार और गया होकर कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन कियागया है इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.

साथ ही उन्होंने बताया की गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 02 मई को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते होते हुए अगले सुबह 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

देखे चार्ट पूरी लिस्ट…

गाड़ी संख्या एवं नाम प्रस्थान रूट पंहुचेगी
03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशलआनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासारामके रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशलगया से 18.00 बजे खुलेगी सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी।
हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन – 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ३ मई को हावड़ा से 20.00 बजे खुलेगी धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते… 05.45 बजे पटना जंक्शन रूकते हुएपांच मई को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
Information By IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...