AddText 03 30 07.12.50

26 साल की सोनल एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करती है और उनके पिता दूध बेचते हैं दूध वाले की बेटी सोनल जज बंद कर ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि राज्य का नाम रोशन की है और सबको बहुत प्रेरित भी की है

सोनल राजस्थान की उदयपुर की रहने वाली है इसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इसके शिक्षा में बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी है और साल 2018 में राजस्थान में न्यायिक सेवा का परीक्षा देकर जज बनी और यह अपना सारा जीवन अपने पिता के साथ गौशाला में ही बिताया और गाय का गोबर और उस को खाना देती रहे

IMG 20210330 071400

सोनल शर्मा ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि वह हमेशा गौशाला में बैठकर पढ़ा करती थी। इन सभी परेशानियों के बीच उन्होंने बीेए. एलएलबी. और एलएलएम की परीक्षा पास की थी।

वहीं आर्थिक मंदी के चलते सोनल कभी भी ट्यूशन की फीस नहीं दे पाई। ऐसे में उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई अपने दम पर ही थी।बता दे हाल ही में सोनल शर्मा को राजस्थान के सेशन कोर्ट में फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है। दरअसल इन परीक्षाओं के परिणाम पिछले दिसंबर में आए थे,

IMG 20210330 071348

लेकिन सोनल शर्मा का नाम इस दौरान वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह जनरल कट ऑफ लिस्ट में एक नंबर से पीछे थी। ऐसे में वेटिंग लिस्ट के छात्रों का नाम आने पर सोनल शर्मा का इसमें चयन हुआ।

दरअसल जब एक चयनित उम्मीदवार ने इस सेवा में आगे ना बढ़ने का फैसला किया, तब सोनल को यह मौका सौंपा गया। ऐसे में एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनल शर्मा ने फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट बन कर

अपने परिवार में एक इतिहास रच दिया है। बता दें सोनल शर्मा ने आर्थिक मंदी के चलते अपने किसी भी पढ़ाई के दौरान ट्यूशन नहीं ली। सोनल ने अपने इस पढ़ाई के सफर में कई परेशानियों का सामना किया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...