Sneha Negi
Sneha Negi

Sneha Negi Shree Nagar: एक समय था जब कहीं किसी जगह पर लड़की बड़े पोस्ट में अपनी जगह बनाती थी लेकिन आज के समय में ऐसा कोई फिल्ड नहीं जहाँ लड़की का दबदबा नहीं है हर फिल्ड में लड़की बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रही है. और सफलता भी हाशिल कर रही है. आज क इस खबर में हम एक ऐसे ही बेटी के बारे में बात कर रहे है जो संघर्ष करके सफलता हाशिल की है.

Sneha Negi
Sneha Negi

यह भी पढ़े – अपनी बेटी को अफसर बनाने के लिए माँ ने छोड़ दी नौकरी बेटी ने मेहनत के बदौलत हासिल की दूसरा रैंक बनी IAS अधिकारी

जो कहते है लड़कियों चार दिवारी तक ही सिमित है उन लोगों के सोच पर आज के बेटी के द्वारा कड़ा प्रहार किया जा अर्ह अहि कामयावी हाशिल करके दरअसल आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे है श्रीनगर की रहने वाली स्नेहा नेगी(Sneha Negi) के बारे में जिन्होंने ISRO में सफलता हाशिल करके वैज्ञानिक बनी है.

बचपन से ही पढने में तेज थी स्नेहा

स्नेहा नेगी(Sneha Negi) के बारे में बताया जाता है की स्नेहा बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्रा है. स्नेहा हमेशा से अपने क्लास में टॉप आती थी. और निरंतर मेहनत करती रही इसी का परिणाम है की स्नेहा(Sneha Negi) को ऑलइंडिया में 80वां रैंक हाशिल हुआ और स्नेहा ISRO में वैज्ञानिक बनी.

यह भी पढ़े – चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी की सगी बहन IAS Riya Dabi ने रचाई शादी जानिये कौन बना जीवन साथी

माँ के ख़ुशी से छलके आंसू

स्नेहा नेगी(Sneha Negi) के इस सफलता से उनके घर के लोग काफी ख़ुशी है उनकी माँ का कहना है कि स्नेहा बचपन से ही पढने में काफी तेज-तरार छात्रा थी इनके पापा का कुछ समय पहले निधन हो गया उसके बाद अपने पिता के निधन से निराश स्नेहा(Sneha Negi) पूरी तरह टूट चुकी थी. लेकिन उनकी माँ ने उसे समझाया हिम्मत दिया और आज उसके बदौलत स्नेहा(Sneha Negi) इस मुकाम को हाशिल की है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...