बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है बिहार के कुछ हिस्से में पिछले दिनों बारिश हुई थी. लेकिन अब मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है की सूबे के कई जगहों पर अगले २ से ३ दिनों के अन्दर भारी वर्षा के साथ आंधी तूफ़ान आने की संभावना है.

अगर मौसम विभाग की माने तो बिहार के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य स्तर की वर्षा होगी। एवं उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम बिहार के अनेक स्थानों पर रिम-झिम बारिश होने की संभावनाहै.

बिहार के इन जिलों में अगले २ से ३ दिनों के अन्दर बारिश के आसार

मधुबनी, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, जमुई, बक्सर, भोजपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, खगड़िया ,बांका, कटिहार, अररिया, जीरादेई, किशनगंज, अरवल, बिक्रमगंज के साथ-साथ बिहार के उतरी हिस्से में बारिश के आसार है.

इन जिला के अधिकतम तापमान

शहर का नाम अधिकतम तापमान डिग्री में
पटना 33.0
भागलपुर 32.4
डेहरी 37.6
मधुबनी32.8
मोतिहारी 33.4
समस्तीपुर 31.2
औरंगाबाद 37.4
शेखपुरा 36.8
गोपालगंज33.5
जमुई 35.4
बक्सर 35.0
भोजपुर 34.9
पूर्णिया 31.2
मुजफ्फरपुर 30 8
दरभंगा 32.0
सुपौल 30.4
छपरा 32.3

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...