दोस्तों जब किसी भी गाँव के लड़का या लड़की का सलेक्शन देश सेवा के लिए होता है तो वह उसके लिए और उसके माता-पिता सहित पुरे समाज के लिए बहुत गर्व का पल होता है. और सभी लोग गर्व से कहते है की हमारा बेटा भी देश की सेवा करते है आज के खबर में हम बात करने वाले है एक बिहार के लड़के के बारे में जिसका चयन इसरो में हुआ है.

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उसका नाम रवि है. और रवि का जन्म बिहार प्रदेश में बहुत साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने जिंदगी में खूब संघर्ष किया शुरू से लेकर अभी तक संघर्ष किया तब जाकर आज इनको ये सफलता हाथ लगी है.

दोस्तों यूँ तो कई लोग का चयन इसरो और इससे भी अच्छे पोस्ट पर होती है लेकिन यही जब किसी गरीब घर के लड़के का चयन होता है तो यह खबर चर्चा का विषय बन जाता है. और आज रवि के सफलता पर उनके पूरा गाँव गौरवान्वित महशुश कर रहा है. और जब वो गाँव आये तो गाँव के लोगों ने ढोल बाजे के साथ उनका शानदार भव्य स्वागत किया.

बिहार का बेटा इसरो में जाकर करेगा देश सेवा
