IAS Success Story

IAS Success Story: दोस्तों आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ एग्जाम यूपीएससी जैसे बड़े परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है. दोस्तों यूपीएससी UPSC के बारे में बताया जाता है की जो विद्यार्थी शुरुआत के समय से टॉपर होते है वही यूपीएससी जैसे बड़े लेवल की परीक्षा में सफलता हाशिल कर पाते है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार तीन बार UPSC की परीक्षा में फ़ैल हुई, दोस्तों ने कहा छोड़ दो तुमसे नहीं हो पायेगा, परिवार ने सपोर्ट किया चौथे बार में बन गईं IAS अधिकारी

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

image 123
Image Credit – News 18

IAS Success Story in hindi : लेकिन दोस्तों ऐसी कोई बात नहीं है आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में जो की ग्रेजुएशन में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लोगों ने कहना शुरू कर दिया था की अब वो पढाई छोड़ दे और कोई दूसरा काम करें पढाई उनके बस की बात नहीं.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: माँ के कहने पर मेडिकल की लाइन छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी महज पहले प्रयास में बनी आईएएस अधिकारी

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

IAS Success Story himanshu kaushik: लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि हिमांशु कौशिक ने कभी हार नहीं माना और ये लगातार आगे बढ़ते रहे हिमांशु कौशिक के घर के लोगों ने इनका मनोबल बढ़ाया था भले ही ये ग्रेजुएशन में फेल हो गए लेकिन यूपीएससी UPSC की परीक्षा में महज पहले प्रयास में 77वीं अंक के साथ बना आईएएस अधिकारी.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: पिता चल बसे, बेटे ने दिया था वचन ! पापा में एक दिन बड़ा अधिकारी बनूँगा

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

दोस्तों हिमाशु कौशिक के लिए यूपीएससी का सफ़र उतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इसे आसान करके दिखाया. दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद हिमांशु ने बताया कि अगर आपके हौसला बुलंद हो और आप मेहनत सही दिशा में कर रहे हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: घर से खुद से पढ़कर सेल्फ स्टडी के दम पर तीसरे प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा बन गईं IAS अधिकारी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...