ioij

दोस्तों एक कहावत है की मेहनत इतना शिध्त से कीजिये की सफलता शोर मचाये कुछ ऐसा ही कहानी प्रमिला के साथ हुआ है आपको बता दूँ की हम जिसके बारे में बात करने वाले है इस खबर में उसका नाम प्रमिला है और प्रमिला ने पांच साल के भीतर एक दो नहीं बल्कि 9-9 सरकारी नौकरी हाशिल की है.

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

image 49
image Credit – Instagram

दोस्तों अभी के समय में कहा जाता है की अगर आप ढूंढेगे तो भगवन मिल जायेंगे लेकिन नौकरी नहीं मिलेगी इस समय में प्रमिला ने जो उपलब्धि हाशिल की है वो अपने आप में वाकई लाजवाब है. दोस्तों प्रमिला का पूरा नाम प्रमिला नेहरा है और प्रमिला नेहरा का घर सीकर जिले के सिहोट गाँव में है.

Also read: CDS का एग्जाम में पुरे देश में पहला रैंक आया ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार, गाँव में बटे मिठाइयाँ सब बोले गर्व है बेटा!

image 50
image Credit – Instagram

किसी को एक नौकरी नहीं मिलती वहीँ प्रमिला को 9-9 सरकारी नौकरी महज पांच साल के अन्दर मिली इस सब प्रमिला नेहरा की मेहनत के वजह से संभव हो पाया है. दोस्तों प्रमिला नेहरा बेहद साधारण परिवार से आती है.

image 51
image Credit – Instagram

और उनके जीवन में एक वक़्त ऐसा भी था की प्रमिला नेहरा अपने गाँव से टिन किलोमीटर दूर अकेले साइकिल चलाकर जाती थी. वहीँ प्रमिला नेहरा ने अपनी सफलता का राज बताते हुए बताई है की हमने अपने आप को सोशल मीडिया से दूर रखा और उसका परिणाम आज सबके सामने है.

image 52
image Credit – Instagram

प्रमिला नेहरा बचपन से ही तेज तरार छात्र थी

image 54
image Credit – Instagram

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...