aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 41

महंगाई पर कुछ दिनों से सरकार अपनी और से लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है | आपको बता दे कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड एडिबल ऑयल की औसत रिटेल कीमतों में थोड़ी कमी आई है और यह 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

पांडे ने कहा, सरकार के समय पर हस्तक्षेप और ग्लोबल डेवलपमेंट के कारण खाने के तेलों की कीमतों में रुझान बहुत पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि न केवल खाने का तेल, खुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं। घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए जो नियम बनाए गए वो उपयोगी रहे हैं। फूड मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि खाने के तेल के प्रमुख ब्रांडों ने MRP को चरणबद्ध तरीके से कम किया है।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के कंपाइल किए डेटा के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) का एवरेज रिटेल प्राइस 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम था। सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी। वनस्पति की कीमत 165 रुपए प्रति किलो है। सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपए प्रति किलो से थोड़ी कम 189.99 रुपये हो गई। पाम तेल का भाव 21 जून को घटकर 152.52 रुपए प्रति किलो पर आ गया, जो 1 जून को 156.4 रुपए प्रति किलो था।

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

अडाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाने के तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की। फॉर्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की एमआरपी 220 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए कर दी गई है। फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) 1-लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 195 रुपए कर दी गई है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...