कुछ दिनों से सोशल मीडिया {social media} पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है | इसमें देखा जा सकता है कि चंडीगढ़ के एक व्यस्त चौराहे पर एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपने बच्चे को बांहों में थामे हुए अपनी ड्यूटी कर रही थी | अब इस मामले में नया मोड़ आया है. अब इस लेडी कांस्टेबल {lady constable} प्रियंका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जांच बिठा दी गई है | 

Chandigarh: बच्चा गोद में लिए ट्रैफिक ड्यूटी पूरी कर रही थी महिला कांस्टेबल  प्रियंका, अब होगी विभागीय जांच | 👍 LatestLY हिन्दी

इस विडियो को एक राहगीर ने वहां से गुजरते हुए इस महिला कांस्टेबल को इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा तो उसने वीडियो बना लिया | उस वक्त ये कांस्टेबल चंडीगढ़ के से लगते गोल चक्कर पर ड्यूटी दे रही थी | इस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा | जिस किसी ने इतने छोटे बच्चे के साथ कांस्टेबल को ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते देखा, उसकी खूब तारीफ की सभी बता रहे थे दोनों फ़र्ज़ निभा रही है माँ होने का भी और कांस्टेबल होने का भी

View this post on Instagram

A post shared by India Today (@indiatoday)

कांस्टेबल प्रियंका को शायद मालूम नहीं था कि यह वायरल वीडियो {viral video} उसके लिए इतनी दिक्कत खड़ी कर देगा कि उसे विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ेगी.  विभागीय जांच में सामने आया है कि प्रियंका को सेक्टर 15 ,16 ,23 और 34 के गोल चक्कर पर सुबह 8 बजे पहुंचना था |

लेकिन वह तीन घंटे देरी से यानी 11 बजे पहुंची, वो भी अधिकारियों के बुलाने के बाद.  गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रियंका शुक्रवार को बच्चे के साथ पहले सेक्टर-29 दफ्तर पहुंचीं. वहां मौजूद अधिकारी ने प्रियंका से कहा कि अगर वो छुट्टी लेना चाहें तो ले सकती हैं. लेकिन प्रियंका बच्चा लेकर चौराहे पर ही पहुंच गईं और ड्यूटी शुरू कर दी |

woman traffic police is doing duty carrying a 2 month old baby in her hand  video goes viral-Viral Video: गोद में बच्चा लिए ड्यूटी करती दिखीं महिला  ट्रैफिक पुलिस, मां के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम - India TV Hindi News

वायरल वीडियो में अन्य लेडी ट्रैफिक कांस्टेबल को यह कहते भी सुना जा सकता है कि जिस बच्चे को कांस्टेबल ने उठाया है वह उसी का है. सूत्रों के मुताबिक लेडी कांस्टेबल ने अधिकारियों को बताया है कि उसका बच्चा बेहद छोटा है और उसके बिना रह नहीं सकता. मां को पास न देखकर जोर जोर से रोने लगता है |

बच्चे को गोद में लेकर ईमानदारी से ड्यूटी निभाते नजर आई महिला ट्राफिक  पुलिसकर्मी, देखें Video - Newstrend

जब वो बहुत ज्यादा रोता है तो कांस्टेबल का पति या फिर परिवार के दूसरे सदस्य बच्चे को लेकर उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां प्रियंका की तैनाती होती है. बच्चा प्रियंका के पास आते ही शांत हो जाता है. फिर थोड़ी देर बाद घरवाले बच्चे को लेकर वहां से घर लौट जाते हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...