कुछ दिनों से सोशल मीडिया {social media} पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है | इसमें देखा जा सकता है कि चंडीगढ़ के एक व्यस्त चौराहे पर एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपने बच्चे को बांहों में थामे हुए अपनी ड्यूटी कर रही थी | अब इस मामले में नया मोड़ आया है. अब इस लेडी कांस्टेबल {lady constable} प्रियंका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जांच बिठा दी गई है |