Posted inNational

आने वाले समय में बिना ड्राइवर की चलेंगी ट्रेनें, शुरू हुआ ट‍िकास ड‍िवाइस का ट्रायल जाने पूरी बात…

आईये जानते है की कैसे भविष्य की ट्रेनें बिना ड्राइवर के दौड़ेंगी। आटोमेटिक ट्रेन आपरेशन तकनीक पर अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) ने काम तेज कर दिया है। ट्रेन टकराव बचाव प्रणाली (टिकास) के पहले फेस के ट्रायल में आरडीएसओ ने बिना ड्राइवर ट्रेन, लूप लाइन स्पीड कंट्रोल, समपारों पर आटोमेटिक सीटी बजाने जैसे नए फीचर शामिल किए हैं। आरडीएसओ दो साल के भीतर 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से ट्रेन भी चलाएगा। शुक्रवार को आरडीएसओ के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की समीक्षा करने के बाद यह जानकारी महानिदेशक संजीव भूटानी ने दी।