Posted inNational

बिहारवासिओ को तोहफा बिहार के इन रूटों पर दौड़ेगी सौर उर्जा से ट्रेने टिकट के दाम हो जायेंगे आधा

इन दिनों भारतीय रेलवे में तमाम नए प्रयोग हो रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों को सोलर एनर्जी (Solar energy) से चलाने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने इस दिशा में बड़ा प्रयोग किया है. भारतीय रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना (Bina) में सोलर पावर प्लांट (solar power plant) लगाया है. ये प्लांट रेलवे की खाली पड़ी जमीन (Railway Land) पर लगाया गया है. इस सोलर प्लांट से 1.7 मेगा वाट की बिजली का उत्पादन होगा और इस प्लांट से बनने वाली बिजली से ट्रेनें चलाई जाएंगी |