Posted inNational

हरियाणा के सुल्तान झोटे की मौत, पशु मेले में लगी थी पुरे 21 करोड़ की बोली सदमे में पूरा परिवार

कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से हरियाणा की सुल्तान का मौत हो गई है. कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव के सुल्तान बुल ने कैथल का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया. उनके मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा ना कोई था और शायद ना कोई होगा. उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं | वह बताते है की हम ऐसा इसीलिए बोल रहे है जो इसके जैसा कोई नहीं है क्योंकि आज से कुछ दिन पहले राजस्थान में लगे पशु मेले में इसकी भी बोली लगायी गयी थी | आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे | बता दे की इसकी कीमत पुरे 21 करोड़ लगायी गयी थी जी हां दोस्तों