Posted inBihar

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं लगातार सात-आठ सालो से मांग जारी – ललन सिंह

बिजेंद्र यादव , लालन सिंह और आरसीपी ने कहा राज्य को विशेष पैकेज मिलना चाहिए | बिहार अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं बल्कि विशेष पैकेज की ही मांग करेगा | योजना एवं विकाश मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसे साफ़ कर दिया है, सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की विशेष दर्जे की मांग करते करते हमलोग अब पूरी तरह थक चुके है | इसके लिए एक अलग से कमिटी बनी जिसकी रिपोर्ट भी आई | पर मूल रूप से अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है | इस मुद्दे पर बात करते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालन सिंह और क्रन्द्रिया मंत्री इस्पात आरसीपी सिंह ने भी बताये है की अब आर्थिक पैकेज की बात हो रही है | जो भी प्रदेश प्रदेश राष्ट्रीय मानक से पीछे है | उन्हें विशेष सुविधा मिलनी चाहिए | हमारे नेता और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी इस बात को बराबर उठाते रहे है |