Posted inBihar

खुशखबरी : बिहारवासियों को मिलेगी शानदार आने – जाने की सुविधा, इस योजना के तहत बनेंगे

पुरे बिहार (bihar) के लिए गौरव की बात है | क्योंकि मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार (nitish kumar) ने एक बड़ी योजना के लाभ बिहार को दिए है | भारतमाला-2 में शामिल करने हेतु बुधवार को प्रस्ताव भेजा दिया है। इस प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई 905 किलोमीटर है। इसके अंतर्गत बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, नवादा-बरौनी-झंझारपुर-लदनिया हाइवे, मांझी-बरौली-बेतिया-बाघा-कुशीनगर हाइवे और कहलगांव-कुरसेला-फारबिसगंज फोरलेन सड़क शामिल हैं। अब ये सभी सडको को भारत्माला-२ में जोड़ा जाएगा | जिससे लोगो को आवागवन में सुविधा मिलेगी |