१

हमारे यहा शादियों में बाराती डांस (Barati Dance) के बगैर अधूरी मानी जाती हैं. कुछ शादियों में दूल्हे के दोस्त और भाई नागिन डांस (Nagin Dance) करके माहौल सेट कर देते हैं तो कुछ में बहनों और भाभियों का कूल अंदाज पूरी महफिल लूट लेता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल हुआ है (Viral Video), जिसमें भाभियां अपने देवर की शादी में झूमकर नाच रही हैं (Devar Bhabhi Video).

Also read: King Cobra Attacks Woman Sleeping in the Open, Paralyzing Construction Workers

सड़क पर जमी महफिल

आपको बता दे की इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादियों (Wedding Video) और बारात के वीडियो (Baraat Video) गजब पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर एक बारात की निकासी का वीडियो (Baraat Video) शेयर किया गया है. इस वीडियो (Groom Video) में दूल्हा घोड़ी पर बैठा हुआ है और उसकी दोनों भाभियां सड़क पर मस्त होकर डांस (Devar Bhabhi Dance Video) कर रही हैं. दूल्हे की भाभियां लहंगे पहनकर ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के’ गाने पर डांस कर रही हैं.

Also read: Sunita Baby’s Haryanvi Dance Stuns the Crowd: Elderly Beaten with a Stick, Chaos Ensues

दूल्हे ने भी दिखाए स्टेप्स

अपनी प्यारी भाभियों को डांस करते हुए देखकर घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाया (Devar Bhabhi Dance Video). भाभियों का साथ देने के लिए वह घोड़ी पर बैठे हुए ही हाथों से डांस स्टेप्स करता हुआ नजर आ रहा है. बारात में आए घर के बाकी लोग सज-धज कर वहीं खड़े होकर अपना ग्रुप फोटोशूट (Wedding Photoshoot) करवाने में बिजी थे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...