हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है |

और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

प्रश्न – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

उत्तर – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

प्रश्न – एक मेज पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?

उत्तर – एक मेज पर और दो सेब प्लेट में हैं यानी कुल तीन सेब हुए. तीनों आदमी एक-एक सेब खा लेंगे.

प्रश्न – वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में केवल एक ही बार आता है?

उत्तर – वर्ष और शनिवार में एक बार सिर्फ हिंदी का अक्षर ‘व’ आता है.

सवाल : लड़की लड़को से क्या करवाती जिसमे उनको मजा आता है ?

जवाब : शॉपिंग 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...