6546

यह मामला बिहार के परोसी राज्य झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बचमगुटु के प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया है. प्रधान शिक्षक पर यह आरोप है कि वह स्कूल की ही एक पारा शिक्षिका की नियुक्ति को अवैध बताकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इसके साथ ही शिक्षिका को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की धमकी देते थे इसी लिए गाव वालो ने आक्रोश में आकर जूतों का माला पहना कर घुमाया पूरा गाव

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

प्रताड़ित पारा शिक्षिका का कहना है कि प्रधान शिक्षक रमेश चन्द्र महतो उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करके धमकी देते है. जबकि 2003 में शिक्षिका की नियुक्त बतौर पारा शिक्षक के पद पर हुई थी. रमेश चंद्र महतो का 2005 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापन हुआ है. 2020 में जब वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक बने उसके बाद से वह तरह-तरह से शिक्षिका को प्रताड़ित करते रहते हैं. इसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई लेकिन वह मेरी बात नहीं मानते थे.

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

आरोप है कि प्रधान शिक्षक उन्हें गलत नजर से देखते हैं. बार-बार धमकी देते हैं. शिक्षिका का नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रधान शिक्षक अपने पास ही रखे हुए हैं. प्रधान शिक्षक ने पारा शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग भी की थी. उसे शारीरिक प्रताड़ना का धमकी देता था. मंगलवार को शिक्षिका के विरोध करने पर हाथापाई भी की थी बस हुआ यु की ये मामला धीरे धीरे पुरे गाव वालो के पास पहुँच गया फिर गाव वालो ने शिक्षक को बंधक बनाकर जूतों का माला पहना कर घुमाया पूरा गाव

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...