संघ लोक सेवा योग UPSC की सिविल सेवा के सबसे अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू इस परीक्षा का सबसे मुश्किल भाग माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही ट्रिकी और अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए इस इंटरव्यू से जुड़ा कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है?
जवाब : अनुच्छेद-17

सवाल: किस जानवर की हार्ट बीट दो मिल दूर से सुनी जा सकती है?
जवाब: ब्लू ह्वेल

सवाल: किस देश में गिलहरियों के निकलने के लिए ब्रिज बनाया गया?
जवाब: नीदरलैंड

सवाल: किस देश में कैदियों को आयात किया जाता है?
जवाब: नीदरलैंड

सवाल : भारत का स्वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है?
जवाब : इनसेट-2A

सवाल : सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
जवाब : विटामिन एका .

सवाल : हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
जवाब : 76 वर्ष .

सवाल : किन तरंगों की सहायता से चमगादडे (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
जवाब : पराश्रव्यUltrasonic) तरंगों की सहायता से .

सवाल : तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्या कारण है?
जवाब : तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण .

सवाल : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?
जवाब : भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य “शंकराचार्य” थे

सवाल : किस नगर को ‘शीराजे हिन्द’ कहा जाता था?
जवाब : जौनपुर

सवाल : भारत में पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब : रंजना सोनावने. (सितंबर 29, 2010 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उपस्थिति में, उस समय की कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के द्वारा दिया गया था.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...