79

बिहार की राजधानी पटना का मीठापुर बस पड़ाव अब इतिहास बन गया है। लंबे अरसे तक पटना आने वाले लोगों ने मीठापुर बस स्‍टैंड से अपनी बसें पकड़ीं।यह पुराना बस अड्डा मीठापुर बस स्टैंड मर सही से सुविधा नही होने के कारण ऊसका जगह च्स्न्गे करकर थोड़ा और पूरब की ओर पटना-गया बाईपास रोड में रामचक बैरिया के पास नया और आधुनिक बस स्‍टैंड बनाया है। इस बस स्‍टैंड में सुरक्षा,

Also read: Bihar Weather : बिहार में बदल गया मौसम का मिजाज नहीं हो रही बारिश गर्मी से परेशान है लोग जानिये कब होगी वर्षा?

यात्री प्रतीक्षालय, बस के आगमन और प्रस्‍थान के लिए प्‍लेटफार्म और अनाउंसमेंट सिस्‍टम समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शनिवार से मीठापुर बस पड़ाव से बसों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया। मीठापुर बस स्टैंड को नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

इसके विरोध में बस आपरेटरों ने हड़ताल की कोशिश की, लेकिन यह सब ज्‍यादा देर तक नहीं चला। प्रशासन की सख्ती के कारण बस आपरेटर ज्यादा देर तक हड़ताल पर नहीं रहे। दोपहर बाद से ही बसों को मीठापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल भेजा जाने लगा। नए स्टैंड से ही परिचालन किया गया। शाम तक राज्य के विभिन्न जिलों के नए स्टैंड से 1320 बसों की आवाजाही हुई। 737 बसों का आगमन, जबकि 583 बस अपने गंतव्य के लिए टर्मिनल से रवाना हुए।

Also read: Bhagalpur Train News : भागलपुर से दिल्ली के लिए चालु किया गया स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये समय-सारणी

जिला-आगमन प्रस्थान

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

नालंदा -115

शेखपुरा-52

नवादा -205

जहानाबाद -30

मुजफ्फरपुर-117

दरभंगा-72

मधुबनी-57

समस्तीपुर-137

छपरा-48

पूर्णिया-50

अररिया-121

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...