w

यात्रीगण कृपया ध्यान दें,यदि आप भी दानापुर मंडल के बढ़िया स्टेशन पर रुकना चाहते हैं या रुक कर अगली ट्रेन पकड़ना है तो जान ले, इस स्टेशन से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है।  रविवार के दिन उमेर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा परिवर्तन का कारण अपरिहार्य तकनीकी है जिसके कारण मार्ग में परिवर्तन किया गया ।

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

इन मार्ग से चलेगी अब यह ट्रेनें –

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

सूरत से चलने वाली ट्रेन नंबर 09147 सूरत भागलपुर बदले परिवर्तित मार्ग से दिनकर ग्राम सिमरिया, बरौनी बाईपास मुंगेर भागलपुर से रवाना होगी, यही नहीं 03430 आनंद विहार टर्मिनस मालदा टाउन ट्रेन मोकामा दिनकर ग्राम सिमरिया, बरौनी बाईपास कटिहार मालदा टाउन से चलेगी और ट्रेन नंबर 05956 दिल्ली कामाख्या मोकामा दिनकर ग्राम सिमरिया से बरौनी बाईपास कटिहार के मार्ग से चलाई जाएगी। और ट्रेन नंबर 03006 अमृतसर हावड़ा स्पेशल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया प्रदान अखंडता के मार्ग से चलाई जाएगी।

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

03414 दिल्ली मालदा टाउन ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया किउल मार्ग से चलाई जाएगी 02367 भागलपुर आनंद विहार के साथ साथ, 02369 हावड़ा हरिद्वार का मार्ग परिवर्तित किया गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से चलाई गई। 03266 पटना से चलने वाली पटना जसीडीह स्पेशल का आंशिक समापन रामपुर डुमरा में हुआ और 03402 दानापुर भागलपुर स्पेशल दानापुर मंडल में शार्ट समापन किया गया।

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

गोरखपुर हटिया स्पेशल बरौनी पटना गया गोमोराजा बेड़ा मार्ग परिवर्तित किया गया और ट्रेन नंबर 03022 रक्सौल हावड़ा स्पेशल बरौनी कटिहार मालदा टाउन का भी मार्ग परिवर्तन हुआ। ट्रेन नंबर 05048 गोरखपुर, कोलकाता स्पेशल बरौनी कटिहार, मालदा टाउन के साथ 03106 बलिया सियालदह स्पेशल बरौनी, मुंगेर भागलपुर और 08182, छपरा टाटा स्पेशल बरौनी पटना गया। गोमो तथा 05234 दरभंगा कोलकाता स्पेशल परिवर्तित मार्ग से बरौनी कटिहार मालदा टाउन के मार्ग से चलाई गई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...