UpSc and bpsc me इंटरव्यू राउंड में  उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान के नॉलेज के साथ-साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और इंटरव्यू में उम्मीदवार को काफी सोच समझकर सवालों के जवाब देना होता है| और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं  तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर….

सवाल : ‘सवर्ण हिन्दुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था ?
जवाब : मोहम्मद अली जिन्ना ने

सवाल : ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्य कौन-कौन थे
जवाब : पैथिक लारेंस, स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर

सवाल : संविधान का रक्षक किसे बनाया गया है
जवाब : उच्चतम न्यायालय को

सवाल : संविधान में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है
जवाब : अनुच्छेद 368 में

सवाल : अनुच्छेद-3 के अन्तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्त है
जवाब : नए राज्यों के निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन

सवाल : भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन-सा है?
जवाब : राष्ट्रीय विकास परिषद्

सवाल : राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?
जवाब : संसद के किसी भी सदन द्वारा

सवाल : बी.आर. अम्बेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में कौन-सा प्रावधान था?
जवाब : हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का

सवाल : राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन रहता है?
जवाब : भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है?
जवाब : अनुच्छेद-356

सवाल : वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार किस प्रकार का है?
जवाब : वैधानिक अधिकार

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

जवाब: सपना

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...