AddText 07 26 01.29.03

15 अगस्त 2020 के दिन भारतीय क्रिकेट टीम से सन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) को उनके करोड़ों फैंस ने आखिरी बार इंडियन जर्सी में 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल के दौरान देखा था. खैर आईपीएल में अब भी धोनी अपना वहीं कमाल फैंस को दिखा रहे हैं,

जिसके लिए वो जाने जाते हैं. मगर अकसर हर क्रिकेट फैन के दिमाग में धोनी को लेकर यह जरूर आता होगा कि जब वो आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, तब वो क्या करेंगे? तो चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि धोनी(MS Dhoni) अब बहुत जल्द मैदान पर किस अवतार में नजर आने वाले हैं..

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) से उनके यूट्यूब चैनल पर एमएस धोनी(MS Dhoni) को लेकर सवाल पूछा गया कि उन्‍हें क्‍या लगता है कि धोनी अपनी दूसरी पारी के लिए कौन सा विकल्‍प चुनेंगे,

तो इस सवाल के जवाब में कनेरिया कहा कि “मुझे लगता है कि एमएस धोनी कमेंट्री की बजाय कोचिंग को प्राथमिकता देंगे. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि धोनी जल्द ही कोचिंग की दुनिया में प्रवेश करेंगे और उस क्षेत्र में एक नया करियर शुरू करेंगे”.

इस बात में कोई शक ही नहीं कि एमएस धोनी(MS Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और अगर उनकी ओवरओल उपलब्धियों की बात करें तो वो विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से भी एक है. जी हां, धोनी विश्व स्तर पर एकलौते ऐसे कप्तान हैं,

जो आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीत चुके हैं. जिनमें आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब शामिल है. इसके अलावा धोनी कप्तानी में ही भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.

https://youtu.be/yc9dPLpiWjA

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...