1627054366488

: दो दशक पहले जब बिहार राज्य बंटवारा हुआ था तो कहा जाता था कि सारे खनिज और कल-कारखाने झारखंड में चले गए। बिहार में केवल बालू और आलू बचे हैैं। लेकिन, अब उसमें भी लूट जारी है। माफिया दोनों हाथों से धन बटोर रहे हैं।

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन कर सरकारी खजाने में सेंध लगा रहे हैं। लेकिन, अब राज्य सरकार बालू का अवैध धंधा करने वाले माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दे की बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग ने बालू की किल्लत और कालाबाजारी की चर्चा के बीच चार जिलों में बालू की कीमत निर्धारित कर दी है। साथ ही संपर्क पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। जो व्यक्ति बालू खरीदना चाहते हैं वे पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Also read: बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी गर्मी से राहत जान लीजिये अपने क्षत्रों का हाल

इन 4 जिलों के रेट निर्धारित किए गए: बताते चले की खान एवं भू-तत्व विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पटना जिले में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी 4027 रुपये निर्धारित की गई है। जबकि भोजपुर में चार हजार रुपये प्रति सौ सीएफटी बालू मिल सकेगी। वही औरंगाबाद और रोहतास में बालू के सौ सीएफटी के लिए 3950 रुपये अदा करने होंगे।

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

ये रहा संबंधित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर : बता दे कि विभाग ने लोगों की सहूलियत के लिए इन चार जिलों के अफसरों के नाम और नंबर भी जारी किए हैं। इस नंबर पर डायरेक्ट फोन करके अफसरों से बालू कीमत पता कर सकते हैं। औरगाबाद के का नंबर 7294805905, भोजपुर के आनंद प्रकाश 7549125357, पटना के लिए सन्नी कुमार 9771959633 और रोहतास के लिए गणेश दत्त 854441232 को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही विभाग ने नियंत्रण कक्ष 0612-2215350 व 2215351 पर संपर्क कर बालू की उपलब्धता की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also read: Bhagalpur Train News : भागलपुर से दिल्ली के लिए चालु किया गया स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये समय-सारणी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...