Special Train
Special Train

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है दोस्तों ट्रेन में अधिक भीड़ के कारण रेलवे के तरफ से कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे है जो की भीड़ को कंट्रोल कर सके और लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो यदि आप भी कहीं टूर पर निकल रहे है तो ऐसे में ये खबर आपके लिए खास हो सकता है.

दरअसल इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेंदर कुमार ने बताया है की इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे साथ ही इसके रूट कर बारे में भी उन्होंने जानकारी साझा किया है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

सबसे पहले अगर हम रूट की बात करें तो यह ट्रेनें झाझा-किउल -बरौनी- समस्तीपुर- दरभंगा- मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की बात बताई जा रही है. चलिए जानते है सभी का टाइमिंग

ट्रेन नंबर 03187 सियालदह- जयनगर समर स्पेशल दिनांक 11.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23 .55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी और 12.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी .

जबकि दूसरी गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल दिनांक 12.05.2024 से 30.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर और 19.50 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...