Overview:
* अब 30 सितम्बर तक चलेगी पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन
* अभी बुक करने पर सीट मिलेंगे कन्फ़र्म
* गोपालगंज, सारण और पटना के यात्रियों को मिलेगा फायदा
रेलवे बिहार के ट्रेनों में बढ़ती भीर को देखते हुए इन दिनों बिहार में कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है तो वही कई सारे स्पेशल ट्रेन के टाइम अवधि में विस्तार कर दिए है. आपको बता दे की भारतीय रेलवे ने बिहार के राजधानी पटना से थावे जंक्शन के बिच चलने वाली पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03215/03216 के टाइम अवधि में विस्तार कर दिया है. आपको बता दे की पहले पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन को सिर्फ 30 जून 2025 तक ही चलाई जानी थी. मगर अब रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को भीर को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन के संचालन को 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है.
पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन के टाइम अवधि बढ़ने से यह ट्रेन अब 92 अतिरिक्त फेरे संचालित किए जाएंगे. राजधानी पटना से थावे के बिच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन की संख्या 03215 है जो अब 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक पटना से 12.10 बजे खुलकर फुलवारी शरीफ में 12.22 बजे उसके बाद 12.45 बजे पाटलिपुत्र फिर दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतन सराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर लास्ट में अपनी आखरी स्टोपिज थावे जंक्शन शाम के 17.40 बजे पहुंचेगी.
फिर थावे जंक्शन से वापसी में पटना आने वाली थावे-पटना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 03216 है जो 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक थावे जंक्शन से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतन सराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा अंतिम में यह स्पेशल फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर लास्ट में अपनी आखरी स्टोपिज पटना जंक्शन में रात के 23.45 बजे पहुंचेगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन में 22 साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच तथा 2 जी.एस.एल.आर.डी. (गार्ड व सामान यान) सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे. रेलवे प्रशासन ने इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी के समय एवं स्टेशनों पर रुकने की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, साथ ही यात्रियों भीड़ से बचने और सुगम यात्रा के लिए इस विशेष सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं. इस स्पेशल ट्रेन के टाइम अवधि में विस्तार होने से खासकर बिहार के गोपालगंज- सारण और पटना जिले के यात्रियों को सफ़र करने में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.