Overview:
* बिहार के अरवल-फरक्का NH-33 सड़क अब बनेगी फोरलेन सड़क
* 2300 कड़ोर से अरवल-फरक्का NH-33 सड़क बनेगी फोरलेन सड़क
* जहानाबाद से अरवल और बिहारशरीफ जाना होगा आसन
बिहार राज्य में अभी हाल – फ़िलहाल में विधानसभा का इलेक्शन होने वाली है जिसके चलते इन दिनों बिहार में कई सारे परियोजना पर अभी काम किया जा रहा है. तो वही कई सारे परियोजना पर अभी काम किया जाना है. आपको बता दे की बिहार राज्य को अभी हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 33 हजार करोड़ की राशि से कई सड़कों की सौगात मिली है. इस सौगात के अंतर्गत में ही बिहार के अरवल-फरक्का NH-33 सड़क फोन लेन बनेगी. जिससे जहानाबाद के लोगों को अरवल और बिहारशरीफ जाना आसान हो जाएगा.
बिहार में पिछले पांच सालों में कई सारे फोर लेन, सिक्स लेन और ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है. अधिकतर सड़कों के निर्माण होने से बिहार के लोगों को सबसे पहले ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिली है. उसके बाद सड़क के बन जाने से एक जगह से दुसरे जगह जाने में समय की बड़ी बचत हो जाती है साथ में यात्रियों का यात्रा पहले से सुगम हो गया है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बिहार राज्य को 33 हजार करोड़ की राशि की एक और बड़ी सौगात मिली है आपको बता दे की इतनी बड़ी राशि से बिहार में कई सड़कें बनेंगी. जिसमे अरवल-फरक्का NH-33 भी शामिल है.
बिहार के अरवल-फरक्का NH-33 सड़क जो बिहार राज्य के जहानाबाद और बिहारशरीफ से होकर गुजरती है. जानकारी के लिए आपको बता दे की अरवल से बिहारशरीफ की दूरी 89 KM है. हालाकिं यह सड़क वर्तमान में टू लेन है. मगर अब घोषणा मिलने के बाद यह सड़क लगभग 2300 कड़ोर से फोरलेन सड़क बनेगी. अरवल-फरक्का NH-33 सड़क के फोरलेन हो जाने बिहार के जहानाबाद से अरवल और बिहारशरीफ पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके आलावा इस फोरलेन सड़क से बिहार के जहानाबाद जिला से नालंदा जिला आना जाना भी बहुत ही आसान हो जाएगा.
आपको बता दे की बिहार में अरवल बिहारशरीफ टू लेन सड़क फोर लेन होने का ऐलान होने से जहानाबाद के लोगों को काफी खुशी है. बिहार में इस सड़क के फोर लेन होने से बिहार के 3 जिलों के कई गांवों को लाभ मिलेगा. साथ ही उद्योग धंधा को भी बढ़ावा मिलेगा. अरवल बिहार शरीफ टू लेन सड़क फोर लेन सड़क में तब्दील होगी. तब ही तीन जिलों के उन गांवों का विकास भी तेजी से होगा. इस टू लेन सड़क सड़क की चौड़ीकरण से न सिर्फ आने जाने में सहूलियत होगी, बल्कि रोजगार का अवसर भी मिलेगा.