Overview:
* आज बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा जिले में होगी मुश्लाधार बारिश
* आज बिहार के 24 जिलों में आंधी - तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश
* बिहार के 24 जिलों में आज बारिश को लेकर IMD का येलो अलर्ट है जारी
इन दिनों बिहार राज्य में खूब वर्षा हो रही है. जिस वजह से बिहार का मौसम सुबह से सुहाना लग रहा है. आपको बता दे की जब से बिहार में मानसून का दोबारा आगमन हुई है. तब से उत्तरी बिहार में रोज डेली आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. आज भी बिहार के 24 जिलों में मुश्लाधार बारिश होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. इन सभी जिलों में आज बारिश के साथ – साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी तूफान आएगी जिसको लेकर पहले से पटना IMD ने इन 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
आज बिहार के जिन 24 जिलों में मुश्लाधार बारिश होगी उन जिलों के लिस्ट में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले शामिल है हालाकिं इन 24 जिलों में से बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों में अत्यंत भारी बारिश होगी.
जबकि आज बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और शिवहर जिलों में आंधी – तूफान के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है. आज इन जिलों में देर रात तक बारिश होती रहेगी. इस दौरान इन सभी जिलों में आज हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. हालाकिं आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.