Overview:

* CM नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली-एलिवेटेड रोड का किया उद्धघाटन
* सिपारा से महुली की यात्रा अब सिर्फ 5 से 6 मिनट में होगी पूरी
* पटना से गया जिला जाना होगा अब और आसान

Mithapur Mahuli Punpun Elevated Road: राजधानी पटना में विकास की प्रगति दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. कुछ दिनों पहले यानि 11 जून को बिहार के CM नितीश कुमार पटना में डबल डेकर पुल का उद्धघाटन किये थे. अब पटना में डबल डेकर पुल पर वाहनों का आवगमन भी हो रहा है. खास बता तो यह है की पटना में इस डबल डेकर पुल का निर्माण हो जाने से ट्रैफिक की समस्या से लोगों को बहुत राहत मिल रही है. वही CM नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना में एक और एलिवेटेड रोड का उद्धघाटन किये है.

आपको बता दे की CM नीतीश कुमार ने अभी हाल फ़िलहाल में पटना में जिस एलिवेटेड रोड का उद्धघाटन किये है उस एलिवेटेड रोड का नाम मीठापुर-महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड है. राजधानी पटना में इस एलिवेटेड रोड का निर्माण पटना के सिपारा से पुनपुन तक किया गया है. पहले इस एलिवेटेड रोड के ना होने से पटना के सिपारा से महुली तक की यात्रा करने में लोगों को 45 मिनट तक का समय लग जाता था. मगर अब इस नई एलिवेटेड रोड से पटना के सिपारा से महुली तक की यात्रा सिर्फ 5 से 6 मिनट में पूरी की जाएगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जानकारी के लिए आपको बता दे की मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है. पहला फेज सिपारा से महुली तक है. जिसका उदघाटन नितीश कुमार के द्वारा अभी कर दिया गया है. पहले फेज में सिपारा से महुली के बीच 6.67 किमी की लम्बाई में इस एलिवेटेड रोड का निर्माण मीठापुर के स्थित पुराना बस स्टैंड के समीप भूपतिपुर से शुरुआत की गयी थी. उसके बाद सिपारा स्थित पुल तक जाने के लिए 600 मीटर का एप्रोच रोड बनाया गया है. जिससे सिपारा से लोग अपनी गाड़ियों को एलिवेटेड सड़क पर चढ़ाएंगे और फिर महुली तक जाएंगे.

जबकि इस एलिवेटेड सड़क का निर्माण दूसरे फैज़ में महुली से पुनपुन तक 2.392 किमी लंबे फोरलेन और सिपारा से मीठापुर के बीच 2.10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है. अभी सिपारा से मीठापुर के बीच डिजाइन में भी बदलाव के कारण थोड़ी देरी हुई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के आखिरी तक इस फोरलेन एलिवेटेड सड़क का काम भी पूरा कर दिया जायेगा. मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद पटना से पुनपुन होते हुए गया जिला जाना बेहद आसान हो जायेगा. साथ ही इस एलिवेटेड रोड के बन जाने पटना से दक्षिण बिहार के बीच की कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हो जाएगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...