Bihar Weather Today: बिहार वालो के लिए खुशखबरी अचानक पूरी तरह से बदला गया बिहार में मौसम का मिज़ाज़ बदलने से अब बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत इस महीने पुरे बिहार में भीषण गर्मी देखने को मिल रहा है. मगर इसी बिच बिहार में मौसम का मिज़ाज़ बदल गया है. आज यानी 14 जून को बिहार में मौसम का मिज़ाज़ बदलने से बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में जिलों में आंधी – तूफान के साथ घनघोर बारिश होने की अधिक संभावना है.
हालाकिं इन सभी जिलों में घनघोर बारिश के आलावा आज बिहार के राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, भागलपुर, पश्चिम चंपारण सहित शेष सभी जिलों में हल्की बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. बारिश होने के साथ – साथ इन सभी जिलों में हॉट डे जैसी स्थिति भी बनी रहेगी. जबकि आज बिहार के भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में भीषण गर्मी की स्थिति जारी रहेगी.
पटना IMD के अनुसार आज बिहार के जिन जिलों में बारिश होगी वहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बाकि सभी जिले में उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी. पटना मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार 17 जून से बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसी दौरान बिहार में फिर से मॉनसून के आने की भी संभावना जताई गई है. मगर अभी फ़िलहाल बिहार में मौसम गर्म और उमस भरा होने का अनुमान है. गर्मी इतनी बढ़ गयी है की अभी दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
Bihar Weather Today: भीषण गर्मी के बावजूद भी अगले 2 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों के तापमान में 2-3°C की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है. अगले 2 दिनों में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, पटना, दरभंगा, सहरसा, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों के भागो में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का भी संभावना है. आज बिहार के डेहरी में सबसे अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.