Jio Recharge Plan: Jio टेलिकॉम कंपनी देश की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी है. लगभग 50 करोड़ भारतीय लोगों के द्वारा Jio टेलिकॉम कंपनी के सिम को यूज़ किया जाता है. मार्केट में Jio कंपनी का सिम प्रतेयक तीन आदमी में से 1 पास उपलब्ध रहता है. Jio कंपनी का रिचार्ज प्लान भी बहुत सारे है मगर उनमे से Jio टेलिकॉम कंपनी का 77 दिनों वाला नया रिचार्ज प्लान काफी बेहतर है.

Jio टेलिकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए हाल ही में 77 दिनों वाला नया रिचार्ज प्लान को पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 666 रूपए है. आपको बता दे की Jio कंपनी के 666 रूपए वाले इस रिचार्ज प्लान में Jio यूज़र्स को 77 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी मिलेगी उसके आलावा Jio यूज़र्स को इस प्लान में 77 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ रोजाना 100 SMS करने के भी सुविधा मिलेगी.

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

Jio कंपनी के 666 रूपए वाले इस रिचार्ज प्लान में Jio यूज़र्स को 77 दिनों तक प्रतिदिन 1.5GB डेटा यानि की इस प्लान में Jio यूज़र्स को कुल 126GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जा रहा है. इसके आलावा Jio यूज़र्स को इस प्लान में फ्री में Jio ऐप्स का एक्सेस मिलेगा जिसमे JioCinema, JioTV और JioCloud शामिल रहेंगे. जिओ का यह 77 दिनों वाला रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जो कम बजट में अधिक सुविधाएं चाहते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...