Gaya Flyover Bridge: गया वासियों हो जाएँ खुश बहुत जल्द आप सब के बीच एक और नया फोरलेन और 2 लेन फ्लाईओवर ब्रिज देखने को मिलेंगे, जीं हाँ दोस्तों आपको बता दे की गया जिला के घुंघडीताड़ बाईपास पर 4-लेन और मुफस्सिल मोड पर 2-लेन फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा. इस ब्रिज को निर्माण को लेकर हाल ही में स्थल निरीक्षण भी किया गया है.

सूबे के गया डीएम डॉक्टर त्याग राजन ने बताएं कि घुंघरी ताड़ बाईपास पर महावीर इंटर कॉलेज के समीप से सीधे मानपुर पुल तक 30 मी फ्लावर को उतारा जाएगा इस ब्रिज पर दो लाइन सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे जो सीधे NH-83 यानी की ओट की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियां सर्विस लेन के ऊपर से पास करेगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आगे डीएम साहेब ने कहा कि घुंघरी ताड़ चार मोहानी जो मंगला गौरी से बोधगया की ओर रास्ता जाता है उस पर फ्लाईओवर का कट नहीं होगा. फ्लाईओवर का कट मुफस्सिल मोड पर त्रिकोणीय पर होंगे, जो मानपुर प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर सिक्स लेन को जोड़ी जाएगी.

इसके साथ ही मुफस्सिल मोड पर फ्लाईओवर को गोलंबर की तरह बनाए जाएंगे जहां से सीताकुंड जाने के लिए मार्ग पर फ्लाईओवर जगजीवन कॉलेज के पास उतर जाएगा. इसके आलावा मुफस्सिल मोड पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज से गया खिजरसराय मार्ग को भी आपस में जोड़ा जायेगा. इससे किधर सराय से आने वाले भी बड़े वाहन आसानी से फ्लाईओवर ब्रिज से आ जा सकेंगे.

गया के डीएम ने अभियंताओं को कहा कि मुफस्सिल फ्लावर की शुरुआत मेहता पेट्रोल पंप से करने के लिए सर्वे किया जाएगा जिससे कि फिजिक्स राय मार्ग भी को भी आपस में जोड़ा जाएगा. गया जिले में इस फ्लाईओवर ब्रिज के बन जाने से कही न कही गया जिले के वासियों को जाम से छुटकारा मिल जायेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...