Samastipur News: समस्तीपुर वासियों अब हो जाएं खुश बहुत जल्द समस्तीपुर-वैशाली सड़क NH-122B के निर्माण कार्य को किया जायेगा पूरा. लोगो को समस्तीपुर से हाजीपुर जाने में समय की होगी बड़ी बचत जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की समस्तीपुर जिले के विद्यापति धाम से लेकर वैशाली की सीमा बुलगानिन चौक तक NH-122B सड़क का लगभग 60% से अधिक का काम पूरा हो चुका है. जिससे उम्मीद यह लगाई जा रही है की NH-122B सड़क का निर्माण कार्य को साल 2026 में पूर्ण रूप से तैयार कर ली जाएगी.

समस्तीपुर जिले में इस सड़क के निर्माण हो जाने से समस्तीपुर, बेगूसराय और वैशाली जिले के नागरिकों को आने जाने में यातायात सुगम हो जाएगा. और साथ ही लोगों को समय की भी बड़ी बचत हो जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी इस सड़क के होने से लोगों को समस्तीपुर से हाजीपुर जाने में लगभग 2 घंटे का समय लगते है मगर इस सड़क के बन जाने से समस्तीपुर से हाजीपुर का सफर सिर्फ 1 घंटे में ही तय कर लिया जायेगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

डुमरी गांव के निवासी रणधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एनएच-122बी के निर्माण की घोषणा वर्ष 2000 से पहले ही कर दी गई थी लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्यवाही इस एनएच-122बी नहीं हो सकी. जिस वजह से क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. मगर अब ग्रामीणों का कहना है कि बरसों का यह इंतजार अब समाप्ति की ओर है, और बहुत जल्द वर्षों का इंतजार खत्म होने वाला है. लोग काफी खुश हैं. फ़िलहाल अभी इस सड़क का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...