Patna Gold Silver Today Rate: बिहार में बहुत पहले से ही सोने – चांदी की कीमत पर नजर रखी जा रही है. क्योकिं कब किस समय सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी होगी उसका कोई ठिकाना नहीं है. आपको बता दे की आज बिहार की राजधानी पटना में सोने की कीमते में कोई उछाल नहीं देखने को मिली हैं. कल के जैसे आज भी पटना में 24 करेंट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 97,800 रूपये है. जबकि सोने के आलावा चांदी की कीमत में पिछले 2 दिनों में इतनी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है कि सबका ध्यान सोने से हटकर चांदी की ओर आ गई है.
आपको बता दे की पटना के सर्फरा बाजार में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 102000 रूपये हो गई है. चांदी की वर्तमान कीमत ने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कल के मुकाबले आज चांदी की कीमत में 2000 रुपए की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि परसो यानि मंगलवार के दिन के मुकाबले आज चांदी की कीमत में लगभग 3900 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. चांदी का आज का यह रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर के रेट है. इस रेट पर पहले कभी चांदी की बिक्री नहीं हुई थी.
अभी अगर चांदी के रेट में जीएसटी जोड़ दी जाएं तो चांदी की कीमत 105060 रूपये प्रति किलो हो जाती है. वही हॉलमार्क वाले चांदी के आभूषण 100 रूपये प्रति ग्राम में बिक रहे हैं. पटना के सर्राफा बाजार में चांदी के आलावा 24 कैरेट सोने की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल के जैसे आज भी पटना में 97,800 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. वहीं कल के जैसे आज भी पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 91,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,600 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
Patna Gold Silver Today Rate: सोने और चांदी के वर्तमान कीमत के आलावा आज हम पुराने सोने और चांदी के एक्सचेंज रेट के बारे में बता रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 88500 रूपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का एक्सचेंज रेट 72100 रूपये प्रति 10 ग्राम हैं. हॉलमार्क चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट आज 97 रूपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 95 रूपये प्रति ग्राम है.