Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला को फोरलेन, रिंग रोड और पुल – पुलिया जैसे कई सड़कों को सौगात एक साथ मिला है. आपको बता दे की मुजफ्फरपुर जिला में इन सभी चीज का निर्माण इसी साल से शुरू कर दिया जायेगा. मुजफ्फरपुर जिला में सबसे पहले मधौल-रामदयालु फोरलेन और 17 किमी रिंग रोड और चंदवारा पुल का काम अभी तेजी से किया जा रहा है. क्योकिं इसकी स्वीकृति भी बहुत पहले से मिल चुकी है.
21 मई 2025 को बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुजफ्फरपुर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन से इस योजनाओं की पूरी जानकारी के बारे में बात की इस जानकारी में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी और कहा की फ़िलहाल मुजफ्फरपुर जिला को मधौल से रामदयालु तक फोरलेन सड़क निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया भी इसकी शुरू हो गई है.
इसके आलावा मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी हिस्से में मधौल से बखरी तक 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड भी बनाया जाएगा जिसका डीपीआर फाइनल हो चुका है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. आपको बता दे की मुजफ्फरपुर में इस रिंग रोड का निर्माण मधौल से दिघरा होते हुए दरभंगा फोरलेन तक किया जाएगा. मुजफ्फरपुर में इस रिंग रोड का निर्माण हो जाने से मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, दरभंगा और NH-527(C) की ओर यात्रा करना आसान हो जायेगा और शहर के लोगों को जाम की समस्या भी कम होगी.
मुजफ्फरपुर जिला में फोरलेन, रिंग रोड के आलावा चंदवारा पुल का निर्माण भी 45 करोड़ रुपये की टोटल खर्च से किया जा रहा है. आपको बता दे की चंदवारा पुल का निर्माण बहुत वर्षों पहले पूरा होना था मगर 2017-18 में पूरा होने वाला यह पुल भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण रुका हुआ था.हालाकिं इस साल 2025 के 15 अगस्त को चंदवारा पुल के पहले फेज-1 का काम पूरा करने का लक्ष्य है. जबकि चंदवारा पुल फेज-2 के लिए तकनीकी बिड हो चुकी है और फ़िलहाल उसकी वित्तीय बिड प्रक्रिया चल रही है. अब उम्मीद है की चंदवारा पुल के दोनों फेज का काम को जल्द पूरा कर लोगों को आवागमन के लिए इस पुल को शुरू कर दी जाएगी.
मुजफ्फरपुर जिले में इन सभी योजनाओं के बाद आरओबी रामदयालु नगर और गोबरसही में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो चुके हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक 44.76 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण और पुल निर्माण किया जाना है. वही मुजफ्फरपुर शहर के गायघाट में भटगामा से मधुरपट्टी घाट तक 27.28 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण, कांटी से रघई घाट चौक तक 35.18 करोड़ रुपये की 7.7 किमी सड़क का निर्माण भी बहुत जल्द शुरू होने वाला है. मुजफ्फरपुर जिले में इन सभी योजनाओं पर काम करने की स्वीकृति भी मिल चुकी है.