1627022805129

हरलीन देओल (Harleen Deol) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरवुमन बन चुकी हैं. जब से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उड़ कर कैच लिया है. हर कोई उनका मुरीद हो चुका है. सचिन तेंदुलकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उन्हें बधाई दें चुके है. बता दें कि वह इंडियन क्रिकेट टीम की ब्यूटी क्वीन भी हैं.

Also read: “Vah Keval Paiso Ke Liye”Ajay Jadeja Criticizes Hardik Pandya, Labels Him as Team India’s Worst Player

हरलीन देओल अपने लुक्स और खूबसूरती से बॉलीवुड की हसीनाओं को भी टक्कर देती है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. वह इंस्टाग्राम पर भी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. बता दें कि हरलीन देओल की गिनती क्रिकेट की दुनिया की खूबसूरत खिलाड़ियों में होती है.

Also read: IPL 2024 Auction: Five Uncapped Indian Players Set to Attract Major Bids, Anticipated to Witness a Windfall of Money

इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी पोस्ट को लाखों में लाइक्स और कमैंट्स मिलते है. हरलीन देओल क्रिकेट मैदान से बाहर काफी ग्लैमरस लुक में नज़र आती है. वह काफी स्टाइलिश रहती है. उनका ड्रेसिंग सेंस भी गजब का है. इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती है. उनके वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि खूबसूरती के मामले में हरलीन देओल किसी भी बड़ी अदाकारा से कम नहीं है.

Also read: IND vs SA: The Most Trusted Player Will Deceive Ajit Agarkar, This Cricketer Set to Disappoint Team India on the Africa Tour

आपको बता दें कि हरलीन देओल जब 8 साल की थी, तभी से उन्हें क्रिकेट खेलने का जूनून सवार हो गया था. हालांकि, उस समय उनके साथ खेलने के लिए कोई दोस्त नहीं रहता था. इसी वजह से वह अपने भाई और गली के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेला करती थी. बाद में धीरे-धीरे उनके घरवालों को भी समझ में आ गया कि उनकी बेटी क्रिकेटर बनकर ही खुश रहेगी. इसलिए उनके घर वालों ने भी उन्हें सपोर्ट किया. 

Also read: WI vs ENG: Captain Jos Buttler Receives Strong Support from Teammate After Loss to West Indies, Expresses Significant Reaction

चंडीगढ़ में 21 जून 1998 को जन्मीं हरलीन घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश वुमन टीम की ओर से खेलती हैं. आपको बता दें कि वह चंडीगढ़ से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं. इसके बाद हरलीन देओल ने 22 फरवरी 2019 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. हरलीन ने 4 मार्च 2019 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. 

इसके साथ ही हरलीन अपनी स्कूल में बेस्ट एथलीट भी रह चुकी हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह अपनी लेगब्रेक गुगली से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा चुकी है. खेल के साथ-साथ हरलीन पढ़ाई में भी काफी अच्छी स्कॉलर रही हैं. हरलीन 10वीं और 12वीं की बोर्ड की एक्साम्स में 80% से ज्यादा अंक लाईं थी. बता दें कि भारतीय टीम टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार गई बावजूद इसके हरलीन देओल (Harleen Deol) का अविश्वसनीय कैच इस मैच का शाइनिंग पॉइंट बना था.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...