Vaishali Express: ये बात तो सभी लोग जानते होंगे की पहले वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन बिहार के सहरसा जंक्शन से लेकर नई दिल्ली जंक्शन के लिए चलाई जाती थी. मगर अब भारतीय रेलवे वैशाली एक्सप्रेस को सबसे पहले बिहार के सुपौल जिला के ललितग्राम रेलवे स्टेशन से इसका परिचालन शुरू कर दिए है. वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन अब सुपौल जिला के ललितग्राम रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के सहरसा जंक्शन आएगी फिर सहरसा से दिल्ली के लिए यह वैशाली ट्रेन रवाना होगी.

वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के सुपौल जिला के ललितग्राम रेलवे स्टेशन से चलने से ललितग्राम स्टेशन से नई दिल्ली तक सीधी सेवा प्रदान हो गई है. आपको बता दे की मंगलवार के दिन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के संचालान ललितग्राम स्टेशन के होने से लोकल यात्रियों के बिच उत्साह उठ गई है क्योंकि अब उन्हें ललितग्राम से नई दिल्ली तक की यात्रा डायरेक्ट मिल गई है और इस इलाके के हजारों यात्रियों को नई दिल्ली जाने में यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

भारतीय रेल मंत्रालय के जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05515 जो वैशाली एक्सप्रेस के रूप में सबसे पहले सुपौल जिला के ललितग्राम स्टेशन से चलकर सहरसा पहुंचेगी और फिर वहां से इस ट्रेन का नंबर बदलकर 12553 हो जाएगा जो नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा तक 12554 नंबर के साथ आएगी और फिर सहरसा से इस ट्रेन का नंबर बदलकर 05516 कर दी जाएगी जो फिर सहरसा से सुपौल के ललित ग्राम तक स्टेशन पहुंचेगी.

ललित ग्राम स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के विशेष तौर पर आम यात्रियों के लिए चलाई गई है. इस विशेष ट्रेन में चार सामान्य कोच आगे और एक दिव्यांग कोच पीछे लगाया गया है. इसके साथ ही इस ट्रेन में स्लीपर और कुछ अन्य श्रेणी की बोगियां भी उपलब्ध कराई गई हैं. जिससे सभी वर्गों के यात्री इस विशेष ट्रेन का लाभ उठा सकें. पहले इस ट्रेन के वहां से न चलने पर यात्रियों को मुजफ्फरपुर जाने में 300 रुपये खर्च करके रोडवेज से जाना पड़ता था और समय भी अधिक लगता था. मगर अब वहां से इस वैशाली ट्रेन के परिचालन से यात्रियों सिर्फ 125 रुपये के खर्च में और काफी कम समय में ही मुजफ्फरपुर पहुँच जाती है.

 

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...