Bihar Special Train: गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे कई सारे जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है. क्योकिं गर्मी छुट्टी में बहुत सारे लोग एक जगह से दुसरे जगह घुमने के लिए जाते है या फिर अन्य जगह से अपने घर आते है. खासकर बिहार के अधिकतर लोग तो भारत की राजधानी दिल्ली में रहती है इसलिए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर और भागलपुर से नई दिल्ली के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिसकी ट्रेन संख्या 04068 और 04067 है.

आपको बता दे की इस स्पेशल ट्रेन को 11 मई से लेकर 10 जुलाई तक चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04068 जो 11 मई से लेकर 9 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह के रविवार एवं बुधवार के दिन नई दिल्ली जंक्शन से दोपहर के 2 बजे खुलेगी और प्रयागराज, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, लक्खीसराय और किउल जंक्शन वाले रुट के माध्यम से चलकर यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन दोपहर के डेढ़ बजे अपनी आखरी स्टोपिज बिहार के भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Bihar Special Train: अगर चर्चे करे भागलपुर से वापसी में दिल्ली जाने वाली ट्रेन का तो ट्रेन संख्या 04067 जो 12 मई से लेकर 10 जुलाई तक भागलपुर जंक्शन से प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरूवार के दिन दोपहर के साढ़े 2 बजे खुलेगी और सेम इसी रुट के माध्यम से चलकर यह स्पेशल ट्रेन शाम के 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना उसके बाद यह स्पेशल ट्रेन कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए साढ़े 2 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुँच जाएगी.

 

 

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...