बिहार के रेलयात्रियो के लिए भी रेल प्रशासन की ओर से राहत भारी खबर जारी की गयी है। इन दिनो बस वालों ने तो मानो लूट ही मचा दी है। ट्रेनो के फिर से संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
आज से बिहार के रेलयात्रियो को बड़ी राहत देने के लिए 15 महीनो से बंद ट्रेन को फिर से शुरू कर दिया गया है। ट्रेन का नाम वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस है जिसका परिचालन आज यानी 22 जुलाई से शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय एवं पूर्व निर्धारित रूट पर ही संचालित की जाएगी। आपको बता दें की इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को एक और बड़ा फ़ायदा मिलेगा।
वो ये की ये ट्रेन गया जंक्शन से होकर गुजरती है तो, रेलयात्रियो को गया से राजगीर पहुचने के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिल गया है। अब रेलयात्री गया से राजगीर सीधे एक्सप्रेस ट्रेन से जा सकेंगे। समय की बात की जाए तो यह ट्रेन आज से यानी 22 जुलाई से गाड़ी संख्या 04224 वाराणसी-राजगीर स्पेशल ट्रेन जो वाराणसी से प्रतिदिन रात्री 08:30 में रवाना होगी और अपने सफ़र के अगले सुबह 06:05 में बिहार के राजगीर को पहुँचेगी।
दूसरी गाड़ी संख्या 04223 राजगीर-वाराणसी स्पेशल ट्रेन जो 23 जुलाई से प्रतिदिन राजगीर से रात्री 11:35 में खुलकर अगले दिन 08:45 बजे वाराणसी जंक्शन को पहुँचेगी। रूट की बात की जाए तो यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, पटना आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी। यात्रियों के लिए विशेष सूचना यह है की यात्रा के दौरान covid 19 के प्रोटोकाल का पालन करना अत्यंत अनिवार्य है।