1626840711344

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से मात दी। रह मैच काफी रोमांचक था। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत को 276 का टारगेट दिया था। जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जब सातवां विकेट गिरा तब एकबार तो लग रहा था भारत यह मैच नहीं जीत पाएगा लेकिन इस मैच के हीरो दीपक चाहर ने अनहोनी को होनी कर दिया।

Also read: IND vs AUS: India Secures Most T20I Wins Against Australia, Nearing Breakthrough of Pakistan’s Major Record

टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे। दीपक चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। अपनी अर्धशतकीय पारी में दीपक ने 82 गेंद का सामना किया और आखिर तक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी।

Also read: After Rohit Sharma, This Player Set to Become Permanent Test Captain, Ajit Agarkar Himself Endorses the Decision

इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया। दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए।

Also read: Team India: Three Players from Team India May Soon Announce Retirement, The Country Will Shed Tears for the Number-1 Player

दीपक चाहर के शानदार खेल की तारीफ अब सब जगह हो रही है। पूर्व क्रिकेटर और लोग जमकर चाहर की तारीफ कर रहे है। लोग अपने नए हीरो की इस पारी से सच में काफी खुश हैं। दीपक की अर्धशतकीय पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ भी दीपक की पारी को देखकर काफी खुश नजर आए। दीपक ने जब 64 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो द्रविड़ ने खड़े होकर इस खिलाड़ी के लिए ताली बजाई।

Also read: Sourav Ganguly Gives Major Response Regarding the Extension of Rahul Dravid’s Tenure as Coach

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद दीपक चाहर ने क्या कुछ कहा आइये अब आपको बताते हैं। “बहुत ज़्यादा गर्मी थी। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें 270 पर रोक लिया। इस विकेट पर चेज़ करने के लिए ये ठीक-ठाक स्कोर था। मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं। देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद दीपक चाहर ने क्या कुछ कहा आइये अब आपको बताते हैं। “बहुत ज़्यादा गर्मी थी। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें 270 पर रोक लिया। इस विकेट पर चेज़ करने के लिए ये ठीक-ठाक स्कोर था। मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं। देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...