रूसी वैज्ञानिक ने दावा किया है कि इंसान सन 2600 तक अमरता हासिल कर लेगा. इतना ही नहीं, वो गुजरे हुए लोगों को भी वापस ला सकेगा, लेकिन इसके लिए इंसानों को अभी से कुछ काम करने होंगे.
इंसान लंबे समय से अमरत्व प्राप्त करने की कोशिशें कर रहा है. इंसानों का दावा है कि कुछ लोग अमरता को पा भी चुके हैं, उनकी चर्चा भी होती है. लेकिन हकीकत में अमरता क्या होती है, ये इंसानों के लिए अभी भी दूर की कौड़ी है.
हालांकि अब एक रूसी वैज्ञानिक ने दावा किया है कि इंसान अगर सही दिशा में चलता है, तो वो अमरता पा भी सकता है. यही नहीं, वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर गुजरे हुए लोगों को भी वापस बुला सकता है.
रूस के वैज्ञानिक एलेक्सेई तुर्चिन एक ट्रांसह्यूमेनिस्ट हैं. उन्होंने कहा कि इंसान अपने प्रियजनों को वापस धरती पर बुला सकेगा. हालांकि इसके लिए एलेक्सेई ने कहा है कि इंसान को अपनी हरेक गतिविधि का रिकॉर्ड रखना पड़ेगा,
ताकि जरूरत पड़ते ही आपकी गतिविधियां, आपकी यादें, आपके अनुभव दूसरे शरीर में डाले जा सकें. इसके लिए वो खुद की सभी गतिविधियां रिकॉर्ड करके एक सर्वर में स्टोर कर रहे हैं, ताकि आने वाले भविष्य की आर्टिफिशियल एंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर उन्हें वापस जिंदा कर सकें.
एलेक्सेई तुर्चिन खुद को ट्रांसह्यूनिस्ट कहते हैं. उन्होंने अमरता के सिद्धांत पर कई किताबें लिखी हैं. अब उन्होंने अमरता कैसे प्राप्त की जाए, इस विषय पर एक रिसर्च पेपर प्रकाशित कराया है. इसका नाम Classification of Approaches to Technological Resurrection for the Foundation Science for Life Extension रखा है.