1626794520145

वैसे तो फौज में जाने का सपना हर भारतीय का होता है लेकिन इस बार इस पल में गौरवान्वित होने का मौका एक चाय वाले को मिला जब चाय वाले की बेटी हर मुश्किलों को रौंदते हुए भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी बनी।

Also read: Meet IAS Officer Nishant Jain from Hindi Medium Tops UPSC Exam in Second Attempt: Discover His Success Tips

इस बात पर आँचल ने कहा कि- यह मेरे लिए एक सपने जैसा है, मैं हमेशा से अपने पिता का सर गर्व से ऊंचा करना चाहती थी । इंडियन एक्सप्रेस से बात करते समय आंचल ने बताया कि उनके पिता सुरेश गंगवाल घर खर्चा चलाने के लिए मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक छोटी सी चाय का दुकान चलाते हैं।

Also read: Harsha Tops UPSC Exam with 6th Rank in First Attempt: From Engineer to IAS, Read Her Success Story

आंचल शुरू से भारतीय सेना मैं काम करना चाहती थी, हालांकि भारतीय वायुसेना में नियुक्ति से पहले उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर 8 महीने काम किया और फिर ‘जूजू गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज’ से अपनी स्नातक की डिग्री लेने के बाद आंचल ने सेना ज्वाइन करने का प्रयास जारी रखा। अपनी छः असफलताओं के बाद आखिरकार अंचल ने एयरफोर्स में जगह बना ली और अब वह भारतीय वायु सेना में अधिकारी बन चुकी हैं।

Also read: Meet IAS Officer Mani Agarwal Mani’s Unique Strategy for Cracking UPSC Exam in Second Attempt: A Detailed Insight

अंचल की कड़ी मेहनत और संघर्ष को देखते हुए एक बात कहा जा सकता है की हम दुनिया का कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए संघर्ष जरूरी है आंचल के भविष्य के लिए Logically उन्हें शुभकामनाएं देता है!

Also read: IAS Success Story: Gautam Improved His Weaknesses and Passed the UPSC Exam in His Second Attempt, Discover His Secret to Success

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...