AddText 07 20 09.23.23

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेल जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और आज का मैच जीतते हैं तो सीरीज पर कब्जा जमा लेंगे। पहले वनडे में टीम इंडिया ने जबरदस्त फॉर्म दिखाया और श्रीलंका को तीन विकेट से मात दी थी। दूसरे वनडे में टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।

Also read: IND vs AUS: Even After 10 Days of the World Cup Final, Pat Cummins Can’t Forget Virat Kohli’s Wicket, Says ‘Even When Dying…

खबर है कि इस मैच में मनीष पांडे (Manish Pandey) को बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर चौथे नंबर पर नीतीश राणा को मौका मिल सकता है। पहले वनडे में जब सभी खिलाड़ी में असर दिखाया, वहीं मनीष पांडे ने निराश किया था। उन्होंने 40 गेंद खेल कर सिर्फ 26 रन बनाए थे। वो पहले वनडे में इकलौते भारतीय बल्लेबाज थे जिनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा।

Also read: Post World Cup, Team India’s New Coaching Staff Announced, Command Entrusted to These Veterans for Indian Team

पिच रिपोर्ट: प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पहले मैच की तरह ही रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी। विकेट बचाकर खेलना बल्लेबाजी पक्ष के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Also read: IPL 2024: After Being Released from RCB, an Emotional Harshal Patel Makes a Major Revelation About the Franchise, His Statement Will Leave You in Disbelief

पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया था। वे 86 रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारत के लिए 1-0 की बढ़त सुनिश्चित की। युवा ईशान किशन ने भी शानदार 59 रन बनाए, लेकिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ थे ने 43 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं। शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सीरीज का तीसरा मैच 23 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 सीरीज होगी।

Also read: T20 World Cup: India to Face Uganda in an Upcoming Match – Yes, It’s Happening

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भौका राजपक्षे, धनजया डी सिल्वा, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, मनीष पांडे/नीतीश राणा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...