वहीँ यह ट्रेन अगले दिन 09.00 बजे टुंडला पहुंचेगी जबकि वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल दिनांक 16.02.2025 को टुंडला से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशा में पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03213 किऊल प्रयागराज कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.
यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 19.02.2025 को किऊल से 11.00 बजे खुलेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.02.2025 को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलेगी अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ठहराव खीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन समेत और जंक्शन पर होंगे.