Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे रेलवे भीड़ को देखते हुए कई जगह से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है आपको बता दे की गाड़ी संख्या 03697 / 03698 धनबाद टुन्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 15.02.2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलेगी.

वहीँ यह ट्रेन अगले दिन 09.00 बजे टुंडला पहुंचेगी जबकि वापसी की बात करें तो गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल दिनांक 16.02.2025 को टुंडला से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशा में पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03213 किऊल प्रयागराज कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 19.02.2025 को किऊल से 11.00 बजे  खुलेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.02.2025 को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलेगी अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी.

इस ट्रेन का ठहराव खीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन  समेत और जंक्शन पर होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...