Special Train :  अभी मह्कुम्भ जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें में भीड़ है इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार सभी जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है आपको बता दे की इस कड़ी में गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन जो की सुबह 11:00 बजे किऊल जंक्शन स्टेशन से खुलेगी उसका संचालन किया जाएगा.

वहीँ दिनांक 19 फरवरी 2025 को ट्रेन नम्बर 03214 प्रयागराज-किऊल स्पेशल ट्रेन जो की रात को 10:35 (22:35) बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 01:00 (13:00) बजे किऊल जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी.

यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी जिनमें लक्खीसराय जं, शेखपुरा जंक्शन, वारिसलीगंज, नवादा स्टेशन, तिलैया जं, वजीरगंज, गया जंक्शन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, चुनार जं, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड और नैनी जंक्शन का नाम शामिल है एवं इस ट्रेन में 07 जनरल, 09 स्लीपर और 02 दिव्यांग सह गार्ड कोच होंगे.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...