Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे राजस्थान के श्री गंगा नगर से बिहार के बरौनी के लिए रेलवे चलाएगी कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दरअसल गाड़ी संख्या 04719 श्री गंगानगर-बरौनी स्पेशल ट्रेन जो की यह ट्रेन शाम को 03:35 बजे श्री गंगानगर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे बरौनी जंक्शन पंहुचेगी.
वहीँ दिनांक 16 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 04720 बरौनी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन जो की रात के 11:00 बजे बरौनी जंक्शन से खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:30 बजे श्री गंगानगर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव रास्ते में कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगी.
सादुलशहर , हनुमानगढ़ जं, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, सिधमुख, सादुलपुर जं, चुरु जं, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर जं, रींगस जं, चौमूं सामौद, जयपुर जं, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई जं, भरतपुर जं, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर.
क्या होगी कोच कम्पोजीशन
- 04 – जनरल
- 10 – स्लीपर
- 4 – थर्ड एसी
- 2 – थर्ड एसी इकानॉमी
- 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग सह गार्ड कोच