Special Train : यात्रिगन कृपया ध्यान दे मछलीपट्टनम से दानापुर के लिए चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन जो की गाड़ी संख्या 07113 मछलीपट्टनम-दानापुर स्पेशल ट्रेन जो की दिनांक 8 और 16 फरवरी 2025 को चलाई जायेगी और यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे मछलीपट्टनम स्टेशन से खुलेगी.
और यह ट्रेन तीसरे दिन रात को 11:55 (23:55) बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी वहीँ अगर वापसी की बात की जाए तो दिनांक 10 और 18 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 07114 दानापुर-मछलीपट्टनम स्पेशल ट्रेन दोपहर के 03:15 (15:15) बजे दानापुर स्टेशन से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह को यह ट्रेन 03:00 बजे मछलीपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन में सिर्फ थर्ड एसी के कोच लगे होंगे आपको बता दे कि कोच कम्पोजीशन में 20 थर्ड एसी और 2 जनरेटर कार कम लगेज कम गार्ड कोच लगाये जायेंगे बाकी अगर आप भी बिहार से आंध्रप्रदेश और आन्ध्र प्रदेश से बिहार आना चाहते है तो आपके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है.