Electric Bus : ध्यान दे पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार, अररिया और सिलीगुड़ी रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलने वाली हैं दरअसल खुशखबरी है कीअगले कुछ महीनों के भीतर पूर्णिया परिवहन निगम के कार्यालय को एक साथ ५० इलेक्ट्रिक बस मिलने जा रही है.

वहीँ इसके अलावा चार्जिंग प्वाइंट डिपो में बनाया जाना और अन्य कई जगह पर भी चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए जगह चिन्हित कर लिए गए है. साथ ही आपको बता दूँ की इलेक्ट्रिक बसों का वास्तविक रूट के लेकर इसकी प्लानिंग भी शुरू कर दी गई है.

वहीँ जो की फरवरी 2025 में परिवहन निगम से तीन दर्जन लग्जरी बस फर्राटे भरने लगेगी और सबसे खास बात यह की यह पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. वहीँ बस की सुंदरता और भव्यता यात्रियों को काफी आकर्षित करेगी.

वहीँ पिछले साल पूर्णिया को 8 नई बसें मिली थीं। इनमें से दो बस जोगबनी से सिलीगुड़ी वाली रूट पर चलाई गई थी. जबकि बाकि के बचे २ बस दो बस सहरसा और पटना के लिए चलाई गई थी. वहीँ इसके अलावा दो-दो बसें पूर्णिया से विशनपुर और भागलपुर रूटों चली थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...