Buxer Bhagalpur Expressway : बिहार में  समय कई प्रोजेक्ट पर काम चल रही है आपको बता दे की बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट अब सामने आ चुकी दरअसल इस साल के वितीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय आम बजट में इसका उल्लेख भी किया गया है वहीँ पिछले साल ही केंद्र सरकार ने इस सड़क परियोजना के लिए राशि आवंटित कर दिया गया था.

दरअसल इसके होने के बाद क्सप्रेस-वे के निर्माण, डीपीआर और मार्ग के बारे में संशय भी बनुआ है, वहीँ शुरूआती के प्रस्ताव के मुताबिक़ यह एक्सप्रेसवे बक्सर से डुमरांव, पीरो, अरवल, जहानाबाद, नवादा होते हुए भागलपुर तक जाने की भी चर्चा थी.

साथ ही बता दे की अब यह एक्सप्रेसवे पटना, मोकामा, मुंगेर होकर भागलपुर तक जाएगा. वहीँ बीते वर्ष के केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को लागू किए जाने संबंधी रिपोर्ट में भी यह बताया गया है की बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 360 किलोमीटर की होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...