पूर्वी बिहार के लोगों को अब राजधानी पटना से सफ़र होगा आसान दरअसल बिहार के जिलों और राजधानी पटना के बीच सफर करने वाले लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली हैं. इस सफर में दौरान फोर लेन पर गाड़ियां दौड़ेगी एवं आम लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है.
अब आम लोगों का समय आराम से १ घनता बचने वाला है जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलने वाली है. इसके लिए बख्तियारपुर – मोकामा फॉर लेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होने वाली है. उम्मीद है की बहुत जल्द ही अगले महीने तक इस पर गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
आपको जानकारी के लिए बता दे की इसके बनाने की शील-शिला आज से कई साल पहले साल २०१७ में ही शुरू किया गया था करीब 837 करोड़ रुपए की लागत से बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन एनएच-31 का निर्माण कार्य किया गया है अब पटना से मोकामा का सफ़र होगा आसान.